ब्यूटी के मामले में काजोल से कम नहीं तनीषा

तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर भले ही कुछ  खास नहीं था लेकिन आज भी फैंस के  दिलों में राज करती हैं.

तनीषा मुखर्जी की ब्यूटी के चर्चे हर तरफ हैं.

यलो कलर के आउटफिट में तनीषा ने ग्लैमर से भरा सिजलिंग लुक फैंस के साथ शेयर किया है.

तनीषा के एथनिक लुक काफी स्टाइलिश होते हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर तनीषा धड़कने बढ़ा देने वाले लुक से बवाल मचा देती हैं.

तनीषा आज भी जब किसी इवेंट में जाती हैं तो उनकी ब्यूटी से नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है.