सारा अली खान और मृणाल ठाकुर के बाद अब एक्ट्रेस सनी लियोनी भी कान्स में अपना डेब्यू कर लिया है.
सनी ने कान्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए पहले दिन ग्रीन कलर का स्टाइलिश आउटफिट चुना.
सनी लियोनी ने वन-शोल्डर और थाई गाई स्लिस्ट गाउन में कहर ढाया.
हरे रंग की मारिया कोखिया गाउन में वह वेस्ट पैनल के साथ हसीन लग रही हैं.
हरे रंग की मारिया कोखिया गाउन में वह वेस्ट पैनल के साथ हसीन लग रही हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म केनेडी का भी प्रीमियर होना है.