शीतल पात्रा ने फिल्म प्रोड्यूसर पर लगाए गंभीर आरोप

मशहूर ओडिया एक्ट्रेस शीतल पात्रा ने फिल्म  प्रोड्यूसर दयानिधि दाहिमा के खिलाफ  उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं

एक्ट्रेस के खुलासे के बाद विवाद खड़ा हो गया है.  शीतल ने दावा किया है कि प्रोड्यूसर ने उनके प्राइवेट वीडियो लीक किए हैं

शीतल पात्रा ने लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में शिकायत  भी दर्ज करवाई है. जिसमें दयानिधि दाहिमा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन शीतल और दयानिधि  के रिश्तों में कड़वाघट आने लगी थी

शिकायत के अनुसार, शीतल और दयानिधि के बीच शुरू में अच्छे संबंध थे और दोनों साथ काम भी कर रहे थे

दोनों के बीच प्यार था. लेकिन जब शीतस ने दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ काम करना चाहा तो हालात खराब होने लगे