खूबसूरती का जलवा दिखाकर नुसरत ने गिराईं बिजलियां

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार नुसरत भरूचा के दीवाने दुनिया भर में मौजूद हैं, कम  समय में एक्ट्रेस ने खूब फेम पाया है

अपने दम पर फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली नुसरत की ब्यूटी का भी कोई मुकाबला नहीं है. हर खूबसूरत अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं

लेटेस्ट लुक में नुसरत की ग्लैम ब्यूटी ने लूटा दिलों का चैन. इंटरनेट पर छाया एक्ट्रेस का लुक

वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ  नुसरत ने मेकअप एकदम नेचुरल रखा है, ग्लॉसी लिपशेड से लुक कंप्लीट किया हैऑफ

प्रिंटेड ब्लेजर और मिनी स्कर्ट के साथ नुसरत ने ब्लैक कॉर्सेट पहन लाखों दिलों पर गिराई बिजलियां

नुसरत के इस वन शोल्डर हाई स्लिट गाउन लुक को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस ने परफेक्ट लुक के लिए स्मोकी आई मेकअप किया थाहाई स्लिट