बुधवार को इन उपायों से दूर होता है बुध दोष, ऐसे करें विघ्नहर्ता को प्रसन्न

बुधवार को भगवान गणपति की पूजा का विधान है. गणपति बप्पा कामकाज में आ रहे विघ्न को दूर  करते हैं और सुख-सौभाग्य बरसाते हैं

बुधवार को गणेश जी की पूजा करने से कुंडली में मौजूद बुध दोष दूर रहते हैं और जीवन में शुभता आती है. हर काम विघ्नहर्ता के आशीर्वाद से ही शुरू होता है

कुंडली में मौजूद बुध दोष को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में सुख-सौभाग्य आता है

कुंडली में बुध दोष होने की वजह से बुद्धि प्रभावित होती है और मनुष्य सही फैसला नहीं ले पाता है. बिजनेस और करियर में भी अड़चन आती है

बुधवार को गरीबों को हरे कपड़े और हरे फल का दान करना चाहिए. गाय को हरा चारा खिलाना भी शुभ माना जाता है, इससे बुध दोष दूर होता है

कुंडली में मौजूद बुध दोष को दूर करने के लिए बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना शुभफलदायी होता है.इस मंत्र के जाप से भगवान गजानन प्रसन्न होते हैं