अक्षरा सिंह न सिर्फ फिल्मों में अपने अभिनय से बल्कि अपनी गायकी से भी गर्दा उड़ाती रहती है।
ट्रेलर को जहां मिली-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं ट्रेलर के पांच डायलॉग काफी पसंद किए जा रहे हैं
जज पंकज त्रिपाठी से- अगर आपको ऑब्जेक्शन हैं तो आप खड़े होकर आपत्ती है बोलिये, इस पर पंकज कहते हैं- खड़े खड़े आपत्ती है महाराज
कोर्ट में पंकज त्रिपाठी यामी गौतम से कहते हैं- जिस सनातन धर्म के चार स्थंभ है उन्हें आप अश्लील कह रही हैं
पंकज त्रिपाठी कोर्ट में कहते हैं- जब पूरी दुनिया करवट ले रही थी, तो हमारो सनातन धर्म दौड़ रिया था महाराज
पंकज त्रिपाठी अक्षय कुमार से कहते हैं, महाराज तुम तो उल्टी गंगा बहा रहे हो. इस पर अक्षय कहते हैं, गंगा कहां से बहती है इसके बारे में मुझे मत बताना