शमा सिकंदर कैमरे के सामने अपने हुस्न का जलवा दिखाकर फैंस को इंप्रेस करना बखूबी जानती हैं. अपने सिजलिंग लुक के लिए खूब तारीफें बटोरती हैं एक्ट्रेस
शमा सिकंदर के फोटोशूट शेयर होते ही वायरल हो जाते हैं, रिवीलिंग लुक में भी ग्रेसफुल लगती हैं एक्ट्रेस. ये फोटोशूट भी फैंस को खूब पसंद आया था
शमा ने समंदर किनारे वेकेशन मनाते हुए पिंक कलर की बिकिनी में शेयर किया सुपर सिजलिंग लुक. बढ़ा इंटरनेट का पारापिंक
शमा सिकंदर ने इस ब्रालेस आउटफिट वाले फोटोशूट से मचा दिया था बवाल. इस ड्रेस के साथ फ्लॉलेस ब्यूटी फ्लॉन्ट करती हुई लगीं हसीन
शमा सिकंदर का कटआउट ब्लैक ड्रेस लुक खूब चर्चा में रहा था. इस ड्रेस के साथ विंग्ड आईलाइनर लगाया है
शमा सिकंदर उम्र के इस दशक में भी ग्लैमर के मामले में यंग एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. सिंपल लुक को भी हसीन बनाना शमा अच्छे से जानती हैं42