डेंगू का बढ़ रहा आतंक, इन चीजों से रहें सेफ

 भारी बारिश और बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू का डी-2 स्ट्रेन फैल रहा है.

 एक्सपर्ट्स कहते हैं कि डी-2 से पीड़ित लोगों में उल्टी, दस्त, मांसपेशियों में दर्द, बुखार और सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.

डेंगू को फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए अपने आसपास पानी को जमा न होने दें.

डेंगू के होने पर प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिरता है. इम्युनिटी को स्ट्रांग बनाए रखने के लिए मेथी दाना का पानी पिएं.

 डेंगू के होने पर मरीज के प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ाने के लिए नारियल पानी भी दिया जाता है.

 तुलसी के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स और दूसरे अहम तत्व होते हैं जो इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करते हैं.