पेड़-पौधों के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते

हालांकि कई जहरीले पेड़-पौधे सुला सकते हैं  मौत की नींद

कनेर (ओलियंडर): इसे निगलने से हार्टअटैक जैसी दिक्कत हो सकती है

कैस्टर (अरंडी): बीजों में होता है राइसिन,  जान के लिए घातक

धतूरा: फायदेमंद होने के साथ होता है जहरीला, खाने पर हो सकता है जानलेवा

फॉक्सग्लोव: इस पौधे में मिलने वाले तत्व बन सकते हैं हार्ट अटैक का कारण

एंजेल्स ट्रम्पेट: इसे निगलने पर जान का बन सकता है खतरा