इस खीर को साबूदाना, ड्राई फ्रूट्स, दूध और चीनी आदि का इस्तेमाल करके बनाया जाता है
भगवान शिव के भोग के लिए आप मखाना खीर बना सकते हैं
सूजी हलवा का भोग लगाएं, ये दूध, चीनी, घी और सूजी का इस्तेमाल करके बनाया जाता है
मालपुआ बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है, भगवान शिव को आप भोग के रूप में मालपुआ अर्पित कर सकते हैं
पंचामृत को कच्चे दूध, घी, दही, शहद और मिश्री से बनाया जाता है, आप इसमें किशमिश और केले भी मिला सकते हैं
पंजीरी को आटा, धनिया, सूखे मेवे और गुड़ आदि से बनाया जाता है, भगवान शिव पंजरी का भोग लगाएं
आप चीनी, घी और उबले हुए आलू से हलवा बना सकते हैं. इसमें आप ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं