Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeCrimeभिवंडी में बैन गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, 45 लाख रुपये का माल...

भिवंडी में बैन गुटखा तस्करी का भंडाफोड़, 45 लाख रुपये का माल ज़ब्त, एक गिरफ्तार

भिवंडी। महाराष्ट्र में गुटखा और सुगंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद, इसका अवैध व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामले में निज़ामपुर पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत लगभग 45 लाख रुपये का बैन गुटखा और ट्रक ज़ब्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक अवैध गुटखे की खेप लेकर भिवंडी की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वंजरपट्टी नाका और कल्याण नाका के बीच नाकाबंदी की। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 36 लाख 30 हजार 600 रुपये मूल्य का बैन गुटखा बरामद हुआ। ट्रक ड्राइवर की पहचान मोहम्मद यूसुफ शरीफ शेख (32), निवासी मुंब्रा-कौसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और ट्रक, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है, को ज़ब्त कर लिया गया। निज़ामपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गुटखा कहां से लाया गया था और इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क किन लोगों के माध्यम से चलाया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र में गुटखा बैन के बावजूद तस्कर अब भी इसे राज्य की सीमाओं से चोरी-छिपे लाने के नए तरीके अपना रहे हैं। इस कार्रवाई को भिवंडी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में हुई सबसे बड़ी गुटखा ज़ब्ती माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments