शमा सिकंदर वो हसीना हैं जो पर्दे से दूर रहकर भी दिलों पर राज करती हैं

नजाकत, ग्लैमर और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं शमा सिकंदर

इसबार शमा ने देसी गर्ल बनकर अपने फैंस को इंप्रेस किया है

वाइट कलर का फ्लोर लेंथ अनारकली पहने नजर आईं शमा सिकंदर

पर्ल चोकर, मांग टीका और मैचिंग इयररिंग्स पहनकर शमा ने दिखाई नजाकत

शमा ने हमेशा की तरह नेचुरल लुक वाला मेकअप किया है

उड़ती जुल्फें और खूबसूरत स्माइल ने बढ़ाई लाखों दिलों की धड़कनें