दीपिका सिंह ने टीवी शो 'दीया और बाती हम' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन अब ये दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
इन दिनों दीपिका के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग पूछ रहे हैं 'क्या ये सूरज की वही संध्या है?
दीपिका सिंह अब 12 साल बाद बिल्कुल बदल चुकी हैं. शो में दीपिका ने आईपीएस संध्या राठी का किरदार निभाया था.
दीपिका सिंह का 'संध्या राठी' का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.
टीवी जगत में फेम कमाने के बाद दीपिका ने धीरे धीरे टीवी से दूरी बना ली थी.
दीपिका का यह शो 5 साल तक चला था और इसमें वे अनस रशिद के साथ नजर आई थीं.