श्री हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं हर युग में मौजूद रहते हैं
भगवान राम के प्रिय भक्त श्री हनुमान जी की पूजा सभी संकटों, शोक, भय और रोग आदि को दूर करने वाली मानी गई है।
सुंदरकांड सबसे ज्यादा लोकप्रिय और महत्वपूर्ण माना गया है,जिसको करने से शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है और जीवन में सब सकारात्मक होने लगता है।
मंगलवार या शनिवार के दिन सुंदरकांड पाठ के माध्यम से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हनुमान जी की फोटो के सामने विधि-विधान से पूजा करने के बाद इसका पाठ करना चाहिए।
श्री हनुमान जी की महिमा का गान करने वाला सुंदरकांड का पाठ व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला चमत्कारी पाठ हैं।
शनिवार को यदि आप सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो हनुमानजी तो प्रसन्न होंगे ही साथ में आपके ऊपर शनिदेव की भी कृपा बनी रहेगी।