मानसून में नेल एक्सटेंशन कराने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

नेल एक्सटेंशन नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं

नेल एक्सटेंशन एक्रिलिक और जेल दो तरह के होते हैं, अपनी पसंद के अनुसार नेल एक्सटेंशन चुनें

नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले नेट कटिंग जरूर  करनी चाहिए, वरना नेल बेड टूटने  शुरु हो जाते हैं

नेल एक्सटेंशन कराने से पहले नेल्स मॉइश्चराइज जरूर करें, नेल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं

नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद नेल पॉलिश लगाने से बचें, ये नेल्स को नुकसान पहुंचा सकती है

नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद नेल स्ट्रॉन्गनर लगाएं,  इससे नेल मजबूत और हेल्दी  बने रहते हैं