बारिश के मौसम में किस तरह से अपने पैरों के नाखून कि आप देखभाल कर सकते हैं।
बारिश के मौसम में कितना भी बचें लेकिन पैर गीले हो ही जाते हैं ऐसे में जब भी पैर गीले हों तो उन्हें आराम से सही से सुखाएं।
बरसात के मौसम में एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है।
घर आने के बाद हर रोज गुनगुने पानी में टी बैग डालकर इसमें पांच मिनट तक पैर भिगो कर रखें।
गुनगुने पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा में विनेगर मिलाकर अपने पैरों को इसमें भिगोएं।
पैरों को सूखाने के बाद उन पर एंटी फंगल पाउडर डालें। ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा।
बारिश के मौसम में आपके नाखून साफ रहेंगे तो फंगल इंफेक्शन का खतरा कम रहेगा।